in

31 मई से होंगी अविवि व सम्बद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाए 31 मई से शुरू होकर 09 जुलाई तक चलेगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एनईपी के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर और परास्नातक स्तर पर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर-2023-24 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू हो रही है जो 09 जुलाई तक चलेगी।

इस आशय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों, केन्द्राध्यक्षों व आवासीय परिसर के विभागाध्यक्षों तथा समन्वयकों को सूचित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय के वेबसाइट एवं कालेज लॉगिन पर अपलोड कर दिया गया है। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बिजली तार में उलझकर युवक की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत