– उद्घाटन मैच में साकेत महाविद्यालय ने दर्ज कराई जीत
अयोध्या। का. सु. साकेत महाविद्यालय की ओर से आयोजित स्व. शाह जगत नारायण स्मारक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रथम मैच साकेत महाविद्यालय एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें साकेत महाविद्यालय 24–8 से विजयी रहा। मैच से पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्वर्गीय शाह जगत नारायण के व्यक्तित्व पर मुख्य अतिथि डॉ निर्मल खत्री ने प्रकाश डाला। कहा कि वह शख्सियत थे जो फैजाबाद के विभिन्न शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों की शोभा हुआ करते थे। कहा कि खेल जीवन में उत्साह एवं मनोबल बढ़ाने में सहायक होता है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंध तंत्र महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रयासरत है।द्य प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ निर्मल खत्री, विशिष्ट अतिथि आनंद कुमार सिंघल, अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा, प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह, अखिलेश शाह एवं क्रीडा परिषद सदस्य अनिल अग्रवाल ने सरस्वती जी के चित्र एवं स्वर्गीय शाह जगत नारायण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किय।द्य डॉ सुरभि पाल अध्यक्ष संगीत विभाग के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया। क्रीडा परिषद की अध्यक्ष डॉ रचना सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। क्रीडा परिषद सचिव एवं अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ पूनम जोशी ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजय शर्मा ने बास्केटबॉल खेल के संबंध में खिलाड़ियों को नियमों की जानकारी दी। डॉ अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ आशुतोष सिंह, डॉ अशोक कुमार राय, डॉ आशीष प्रताप सिंह, उपसचिव क्रीडा परिषद डॉ अशोक कुमार मिश्र, डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ निर्मल खत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कियाद्य दो दिवसीय प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 18 मार्च को होगा। कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार सिंह, डा कुमुद सिंह, डॉ बुशरा खातून, डॉ मंजूषा मिश्रा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ रीना पाठक, डॉ कनक बिहारी पाठक, डॉ वेदप्रकाश वेदी, मुख्य नियंता डॉक्टर एसपी सिंह आदि शामिल रहे।