-श्रद्धांजलि सभा को लेकर पूर्व मंत्री आनंद सेन ने की तैयारी बैठक
मिल्कीपुर। पूर्वांचल की राजनीति के प्रख्यात समाजवादी कद्दावर नेता व फैजाबाद लोकसभा के तीन बार के सांसद, 6 बार के विधायक रहे स्व. मित्र सेन यादव की पुण्यतिथि पर 7 सितंबर को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगे।
श्रद्धांजलि सभा को लेकर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की अगुवाई में किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि बाबूजी मित्र सेन यादव ने गरीब, मजलूम,मजदूर व किसानों के हक हुकूब की जो लड़ाई लड़ी थी। उस लड़ाई को हम सभी को आगे भी जारी रखना होगा तभी हम बाबूजी के सपने को साकार कर पाएंगे।
इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सामंतवाद व नफरत फ़ैलाने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी तभी हमारा समाज सुखी और संपन्न रह पाएगा। आपको बताने की नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के समाजवादी पार्टी से प्रभारी भी बनाए गए हैं और सेन परिवार का मिल्कीपुर की राजनीति से गहरा नाता रहा है।
ऐसे में सभी की निगाहें 7 सितंबर को कल्याणपुर इंटर कॉलेज में होने वाली श्रद्धांजलि सभा पर रहेगी। कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख इंदुसेन यादव साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय यादव,ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव,पूर्व प्रमुख अमानीगंज राम प्रगट रावत,सपा नेता आनंद सिंह मिंटू,साहबलाल यादव, चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख लल्लन कोरी,सपा जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल यादव ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्गीय मित्र सेन यादव के करीबियों के अलावा समाजवादी पार्टी के नेताओं का कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।