अयोध्या। एक्टीविटीज क्लब, महिला अध्ययन केन्द्र व क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए गए। उत्तरप्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण मिशन के अर्न्तगत आयोजित कार्यक्रम में परिसर की छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीकों व सरकार व पुलिस की हेल्पलाइन की भी जानकारी दी गई।
नेशनल बॉक्सिंग कोच संजय कुमार हेला व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया कुमारी ने पांच दिवसीय शिविर के शुभारंभ पर विविध जानकारियां दीं। शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के सभी विभागों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र प्रो. तुहिना वर्मा, निदेशक एक्टिविटी क्लब डॉ मुकेश कुमार वर्मा, संघर्ष सिंह, कुमार मंगलम सिंह, आनंद मौर्य, महेन्द्र शुक्ला सहित छात्राएं शामिल रहीं।