-राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया में सम्पन्न हुआ पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
सोहावल। मिशन शक्ति योजना में पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित कर राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाए गए। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर पवन कुमार की मौजूदगी में संपन्न इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की उप निरीक्षक कोमल मिश्रा सहित महिला सिपाहियों ने भी प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती तारा देवी वर्मा ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक का उपहार भेंट कर स्वागत किया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शासन द्वारा मिलने वाली सहायता की जानकारी पंख कैरियर पोर्टल से अब मिल सकती है। नोडल अध्यापिका सेल्फ सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा मिलने वाली सुरक्षा के प्रति महिला पुलिस उप-निरीक्षक कोमल मिश्रा,सुरभि गुप्ता, इंदु लता, आरक्षी नेहा चौहान ने बच्चों को आत्म रक्षा के गुण सिखाते हुए संबधित सुरक्षा की जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पवन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने महिला सशक्तिकरण करने के तहत कई योजना शुरु की है। जिसे पंख पोर्टल की बेवसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा अलग से पंख पोर्टल चालू किए जाने से आईएएस और पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग लेने का बालिकाओं को अवसर मिलेगा। मौजूद लोगों में प्रवक्ता डा 0 मृदुला चौधरी, श्रीमती कांति, सहायक अध्यापिका कल्पना, श्वेता पाण्डेय, सीमा रानी, सविता मौर्या, डा0 रेखा सिंह, शिवाशीष तिवारी शास्त्री सहित छात्रायें अभिभावक एवं स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।