आत्ममुग्धता-जनून कर रहा रिश्तों का खून : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भ्रमासक्ति-विकार है होमिसाइड का आधार


अयोध्या। मस्तिष्क का बिहैवियर-ब्रेक प्रीफ्रंटल-कार्टेक्स है जो आवेशी-व्यवहार पर लगाम लगाता है, तथा सकारात्मक निर्णय लेता है तथा ब्रेन-एक्सिलरेटर यानी एमिग्डाला अति सक्रिय होने से दिमाग़ एक ऐसी रेसिंग-बाइक बन जाता है जिसकी स्पीड बहुत ज्यादा पर ब्रेक बहुत कमजोर होता है और फिर यही मनोदशा ले जाती है आवेशी जघन्य-कृत्य की तरफ। इसके साथ ही ब्रेन में उत्तेजक-हार्मोन डोपामिन असामान्य रूप से बढ़ जाने से दिमाग़ हवा में उड़ने लगता है तथा ब्रेन-ब्रेक कमजोर हो जाता है।

इसकी बानगी जघन्य लव-ट्राएंगल क्राइम या शक-जनित या प्रेमान्ध-जनित स्वजन हत्या या होमीसाइड कृत्य के रूप में बढ़ती जा रही है। लव-बर्ड को पाने के लिये क्रूरतम विश्वासघाती कृत्यों पर अमादा हो जाने की बढ़ती मनोवृत्ति ऐसे आवेशी व्यवहार का नमूना है। नार्सिसिस्टिक, ड्रामैटिक या एंटीसोशल पर्सनालिटी-डिसऑर्डर से ग्रसित युवाओं में ऐसे कृत्यों पर उतारु होने की सम्भावना प्रबल होती है। रही सही कसर पूरी कर देता है डोपामिन-जनित मनोउत्तेजक-पदार्थ यानि नशीली वस्तुओं का सेवन।

जागरूकता व मनोपरामर्श है प्रभावी :

आत्ममुग्धता व्यक्तित्व विकार से ग्रसित युवा के रुग्ण-व्यक्तित्व की नींव बाल्यकाल से ही पड़ती है। ऐसे बच्चे बहुत ही जिद्दी होते है तथा जिद को मनवाने के लिये घातक कृत्यों पर भी उतारू हो जाते हैं। रही-सही कसर पैरेंट्स की रुग्ण-पैरेंटिंग व हमजोली-समूह पूरी कर देता है। किशोर होते-होते ये शातिराना करकतें भी करने लगते हैं, जिससे इनके ब्रेन में रिवार्ड-हार्मोन डोपामिन बढ़ता जाता है और शातिर कृत्यों से आसक्त हो कर ये भ्रमासक्ति-विकार या डिल्यूजनल-डिसऑर्डर के गिरफ्त में आ जाते हैं।

लव-बर्ड के विकृत रुप से आसक्तिवश ऐसे युवा होमिसाइड के कृत्य पे भी उतारु हो सकते हैं। बाल्य या किशोरावस्था में चिन्हित इस व्यक्तित्व विकार में बिहैवियर-थेरैपी से स्वस्थ-अंतर्दृष्टि का विकास किया जा सकता है जिसमे पैरेंट्स व स्कूल काउंसलर की जागरूकता प्रमुख है। राजामोहन मनूचा गर्ल्स पी जी कॉलेज के मेन्टल-हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत आवेशी-व्यवहार विकार संदर्भित कार्यशाला के मुख्य वक्ता डा आलोक मनदर्शन ने यह बातें कहीं।

इसे भी पढ़े  डोगरा रेजीमेंट सेंटर में 5 से 18 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

प्राचार्य प्रो मंजूषा मिश्रा की अध्यक्षता व मेन्टल हेल्थ नोडल ऑफिसर प्रो सुषमा पाठक के निर्देशन व डा पूनम शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रो मीनू दुबे, प्रो सुषमा शुक्ला , प्रो कविता सिंह, डॉ ज्योतिमा सिंह व डॉ नेहा मिश्रा सहित समस्त शिक्षिकाएं व छात्राएं  उपस्थित रहीं।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya