अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2020 के तहत विश्वविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सहभागिता के चयन की दिनांक 20 नवम्बर, 2020 को परिसर के मदन मोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय में सम्पन्न हुई। इसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने स्वयंसेवकों की दौड़ को झंडी दिखाकर किया। इस प्रक्रिया में स्वयंसेवकों की ऊचाई, वजन, दौड़, ड्रिल आदि को सूबेदार गजेन्द्र सिंह एवं हवलदार धर्मवीर सिंह 65 यूपी बटालियन एनसीसी की देखरेख में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता के उपरांत साक्षात्कार, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जो अयोध्या प्रसाद, युवा अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में हुई। चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 आरके सिंह, डॉ0 मोहन तिवारी, संतोष कौशल, शरीफ अहमद, अरूण प्रताप सिंह, गोवर्धन यादव, डॉ0 बीरबल शर्मा, डॉ0 आराधना श्रीवास्तव तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के अधिकारी उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित स्वयंसेवकों के परिणाम की घोषणा यथाशीघ्र राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा की जायेगी।
30
previous post