-विधायक ने वितरित किया अनुबंध प्रमाण पत्र
मवई। ग्राम पंचायतों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों के संचालन का जिम्मा विधवा व उम्रदराज महिलाओं के हाथों में होगा।इन महिलाओं का चयन गांवों में बने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में से किया जाएगा। इस कार्य के बदले ग्राम पंचायत प्रतिमाह चयनित महिलाओं को छह हजार रुपये मानदेय भी देगा।पहले चरण में मवई ब्लाक के 16 गांवो में नियुक्ति प्रदान की गई है जिनमे चयनित महिलाओं को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को मवई ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अनुबंध प्रमाण पत्र वितरित किया।
सोमवार को मवई ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम रुदौली विपिन सिंह के साथ विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने 16 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।वही गरीब और असहाय लोगो को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने और गांव गिराव की जनता को बीमारियों से बचाने व खुले से शौच मुक्त गांव बनाने के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है। इसमें शावर, हैंगर, वॉस बेसिन के साथ ही महिला व पुरुष शौचालय की ओर एक एक हजार लीटर के वाटर टैंक की व्यवस्था की गई है।अब इसे संचालित करने के लिए नजदीक के स्वयं सहायता समूहों से चयनित महिलाओं को सौंपा जाना है।जिसके पहले चरण में 16 महिलाओं का चयन विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के जरिए किया गया है।शौचालय केयर टेकर को हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है। चयनित केयर टेकर महिला को इस कार्य के लिए प्रतिमाह छह हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। तीन हजार रुपये प्रति माह की दर से हर छह माह पर शौचालय के रख रखाव के लिए अलग से पैसा मिलेगा।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा,भाजपा नेता तेज तिवारी,रवि तिवारी,निर्मल शर्मा,शबीना खातून,राम करन कृष्णा, रामजी यादव एडीओ पंचायत विकास चंद दुबे,घीशम प्रसाद,ललित कुमार, करुणाशंकर आदि मौजूद रहे।