नेट बॉल के बालक वर्ग में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, 12 खिलाड़ियों का चयन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता सत्र 2022-23 में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी खिलाडियों का परिसर के प्रचेता भवन स्थित खेल मैदान में चयन किया गया। नेट बॉल के बालक वर्ग में 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 12 खिलाड़ियों का चयन आवासीय परिसर टीम के लिए किया गया। वहीं नेट बाल बालिका वर्ग में लगभग 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इसमें 12 खिलाड़ियों का चयन आवासीय परिसर टीम के लिए किया गया। दूसरी ओर क्रिकेट बालक वर्ग में लगभग 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 25 खिलाड़ियों का चयन आवासीय परिसर टीम के लिए किया गया। आवासीय क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को राजा देवी बक्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय, डुमरिया डी, मझगवां, गोंडा में सुबह 9ः00 बजे से नेटबॉल (बालक/बालिका) वर्ग की प्रतियोगिता होगी।
दूसरी ओर क्रिकेट बालक वर्ग के अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज, नवाबगंज, गोंडा में 13 जनवरी को सुबह 9ः00 बजे से आयोजित की जायेगी। चयन प्रक्रिया के दौरान कुमार मंगलम सिंह,आनंद मौर्य, महेंद्र, अंकित मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।