समाजवादी शिक्षक सभा की हुई बैठक
अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें ’’मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2020’’ के लिए 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ‘पवन’ के निर्देश पर समारोह आयोजक दान बहादुर सिंह ने किया चयन समिति में मुख्य रूप से डॉ. घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्र, विमल सिंह यादव, अमर नाथ सिंह, आनन्छ कुमार शुक्ल, खलीक अहमद खाँ, अक्षतेश्वर दूबे, अनिल कुमार मिश्र, अशोक साहनी, डॉ0 अवनीश सिंह, सुरेश कुमार रखे गये हैं। सन् 2012 से अनवरत शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पॉंच शिक्षकों को दिया जाता है। इस बार भी 04 सितम्बर को ’मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2020’’ का आयोजन होगा। जनपद के सम्मानित शिक्षक अपना बायोडाटा मोबाइल नं0-9415716324 पर व्हाट्सअप के माध्यम से भेज सकते हैं। महामारी का असर कम होने पर अपनी फाइल सपा कार्यालय पर भेजेंगे। चयन समिति प्राप्त हुए बायोडाटा में से पॉंच शिक्षकों का चयन कर आयोजक को सौंपेगे। तत्पश्चात् पॉंचों नामों की घोषणा प्रेस के माध्यम से गत वर्षों की तरह की जायेगी। बैठक में महामारी के कारण अम्बुज मालवीय, जगन्नाथ यादव, सत्य प्रकाश, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी गोरखपुर-अयोध्या डॉ0 अवधेश यादव, प्रभाकर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ0 घनश्याम यादव ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का उत्पीड़न शिक्षाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षिका निधि सिंह के हमलावरों का फास्ट टै्रक अदालत से अतिशीघ्र कड़ी सजा दिलाई जाय। वित्तविहीन शिक्षकों के भरण पोषण का ध्यान सरकार को रखना चाहिए। इस समय वित्तविहीन शिक्षकों का जीवन-यापन कठिन हो गया है। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव एवं जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ का शिक्षक सभा अयोध्या ने स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गंगासिंह यादव ने कहा कि आप शिक्षकगण 2022 में सपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। सपा हमेशा शिक्षा एवं शिक्षक की हितैषी रही है।