-पुलिस कर रही थी मॉक ड्रिल, आमजन में हड़कम्प
अयोध्या। राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए राम जन्मभूमि क्षेत्र में शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान संदिग्धों की सूचना प्रसारित की गई। जबकि भारी पुलिस बल व जांच पड़ताल से लोगों में कुछ समय के लिए हड़कंप भी रहा। प्रेक्टिस की जानकारी पर लोग सामान्य हुए। डीआईजी/एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने अयोध्या व श्रीरामजन्मभूमि परिसर क्षेत्र का भ्रमणकर व माक ड्रिल से लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था चौकस मिली। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार और सहयोग की भावना से ड्यूटी पूरी करें। सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा परखने को अभ्यास किया गया था। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ किए गए मॉकड्रिल का निहितार्थ विपरीत हालात में भी पुलिस कितनी तैयार है इसका परीक्षण करना था। माकड्रिल में सभी व्यवस्थाये चुस्त दुरूस्त रहीं। तत्पाश्यात सुरक्षा एजेंसियों के साथ अयोध्या क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अफसरों ने मंथन किया। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं व देश के लोगो को विश्वास रहे कि अयोध्या पूरी तरह सुरक्षित है। श्रद्धालु आनंद के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन कर सकते हैं। रामनगरी के प्रवेश मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे व वाच टॉवरों से लगातार 24 घण्टे कंट्रोल रूम से पूरी अयोध्या पर निगरानी की जा रही है। इस मॉक ड्रिल में संदिग्धों की सूचना प्रसारित होते ही सभी संदिग्धों को पुलिस ने राम जन्म भूमि पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया। यलो जोन के उनवल बैरियर से प्रतीकात्मक संदिग्ध वस्तुओं के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी दिखाई गई। एक संदिग्ध को ब्लैंक कारतूस के साथ अशर्फी भवन चौराहे पर पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान लोग दर्शक की भूमिका में रहे।