पेट्रोलियम डीलर्स एसो. ने एसएसपी को किया सम्मानित
अयोध्या। जनता के सहयोग से जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है,और भविष्य में भी नागरिकों से ऐसी ही उम्मीद की अपील करता हूँ यह विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अयोध्या पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किया। नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कप्तान श्री तिवारी ने कहा कि नगर के पेट्रोल पम्पों, शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीमें निरन्तर प्रयत्नशील रही हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता एसो. जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंंह ने की। नव वर्ष पर श्री सिंह ने एसएसपी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर अरविन्द चौरसिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।