भगवान भरोसे एटीएम केन्द्रों की सुरक्षा

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset
  • एटीएम बदलकर पैंसा निकालने वाला गिरोह सक्रिय

  • गोसाईगंज नगर में तीन दिन में तीन एटीएम धारकों को लगा 90 हजार रूपये का चूना

गोसाईगंज । स्थानीय नगर के एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं रहने के कारण असुरक्षित माहौल में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड धारक उपभोक्ता लाखों रुपये का लेन-देन भगवान भरोसे कर रहे हैं। गोसाईगंज एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में बैंक और एटीएम को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ में विभिन्न बैंकों के करीब दर्जन से अधिक एटीएम का संचालन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के हो रहा है। एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं रहने के कारण असुरक्षित माहौल में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड धारक उपभोक्ता लाखों रुपये का लेन-देन भगवान भरोसे कर रहें हैं। वहीं गार्ड विहीन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। ज्ञात हो कि गोसाईगंज एटीएम के पास घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरोह इस समय काफी सक्रिय है. अब तक दर्जनों उपभोक्ता एटीएम केंद्र के अंदर राशि निकासी के दौरान धोखे से एटीएम कार्ड बदलने की घटना का शिकार हो चुके हैं। और तो और महज कुछ माह पूर्व अपराधियों द्वारा एटीएम मशीन को काट कर राशि निकालने का असफल प्रयास किया गया। लेकिन बैंक प्रबंधन इन घटनाओं से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। असुरक्षित बैंकों के पास खाताधारक एटीएम धारक घटना का शिकार बनने के बाद अपना माथा पीटते रहते हैं। एटीएम धारक उपभोक्ता अपने एटीएम की सुरक्षा स्वयं करें. बैंक ने एटीएम संचालन की जिम्मेदारी एनसीआर कंपनी को दिया है. एटीएम केंद्रों पर सुरक्षा के लिये गार्ड की तैनाती का कोई प्रोभिजन नहीं हैं. साफ-सफाई के लिये संबंधित एजेंसी जिम्मेदार है।
गोसाईगंज नगर के लगे एटीएम मशीनों के पास उच्चको ने 3 के अंदर वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव मोहनिया पोखरा का पुरवा निवासी ने 23 तारीख दोपहर लगभग 1.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 10000 रूपये निकाले गए थे। पैसा ना निकलने पर वहीं मौजूद दो व्यक्तियों ने कहा लाइए हम निकाल देते हैं। पीड़ित व्यक्ति ने अपना एटीएम उन्हें दे दिया।उसी बीच उन लोगों ने एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम सुधाकर पांडे के नाम से दे दिया। और कहा कि मशीन खराब है यह कहकर एटीएम वापस कर दिया। इसी बीच आधे घंटे बाद पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया 40 हजार रूपये एटीएम पूरा बाजार से निकाल लिया। इसी तरह दूसरी घटना तेलिया गढ़ मोहल्ले में स्थित इंडिया एटीएम से 15 अक्टूबर को बंधन पुर निवासी त्रिलोकी नाथ तिवारी के एटीएम से पैसा निकालने के बाद वापस जैसे ही निकलने लगे उनकी जेब से एटीएम बदल लिया। उनकी मोबाइल पर मैसेज आया सी ए टी एम से 20000 निकल गया। गोसाईगंज के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 25 अक्टूबर दिन में 1.00 बजे अहरौली थाना निवासी रघुवर दयाल वर्मा एटीएम से 10000 रूपये निकाला उसे सामने वाले जेब में रखा एटीएम के अंदर आधा दर्जन लोग मौजूद थे। उसने एटीएम से 10000 रूपये निकालने के लिए झुका उसी समय उनके बगल 1 जींस का पैंट और चेकदार शर्ट पहना था उनकी जेब में हाथ डालकर 10000 रूपये निकाल लिया उन्हें बाहर जाकर पता चला कि हमने तो 20000 निकाला लेकिन 10000 रूपये कहां गायब हो गया उन्होंने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर वीडियो फुटेज देखा तो उसमें सारी सच्चाई निकल कर आई किस तरीके से दस हजार रुपये रघुवर दयाल वर्मा के जेब से निकाला। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में कोतवाली गोसाईगंज के एसएसआई राम उग्रह कुशवाहा ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है बैंक के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं उसके आधार पर एटीएम बदलने वाले गिरोह की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी उसके लिए विशेष टीम लगा दी गई है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya