-24 घण्टे में नगर पुलिस की सफलता पर एसएसपी ने दिया इनाम
अयोध्या। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। तनिष्क ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा गार्ड की चोरी गई गन 24 घण्टे के भीतर बरामद किया है।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी/सीओ सिटी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देवेन्द्र सिंह अपनी टीम के अमित सिंह चौकी प्रभारी जेल व अन्य ने जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस के पास अभियुक्त को गिरफ्तार कर तनिष्क ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा गार्ड की चोरी गई गन बरामद कर लिया। घटना 26 नवम्बर रात की है।
तनिष्क ज्वैलरी शॉप रिकाबगंज से ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड जितेन्द्र यादव की एसबीबीएल गन चोरी हो गई थी। वादी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम त्वरित प्रभावी कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त अंकित सिंह उर्फ गब्बर निवासीकन्धारी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को पोस्टमार्टम हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से गन बरामद हुई है। घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 10000/- रु का नकद पुरस्कार घोषित किया है।