– सीआरपीएफ जवानों के साथ सीओ अयोध्या ने किया रूट मार्च
अयोध्या। सावन झूला मेला, कावड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार के दृष्टिगत अयोध्या की सड़कों पर सीओ अयोध्या ने सीआरपीएफ के साथ रूट मार्च किया।लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई। खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद अयोध्या का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया। छोटे-छोटे सेक्टर में बांटकर अयोध्या की सुरक्षा की जाएगी। बड़ी संख्या में बाहर से सुरक्षा बल मंगाए गए है। राम की नगरी में हर प्रमुख स्थल पर सुरक्षा बल तैनात होंगे।
हर छोटे-बड़े वाहनों पर की जाएगी निगरानी।अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए मठ मंदिर और उनके महंतों को भी सुरक्षा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि कोविड के कारण 2 साल के बाद पहली बार सावन मेला होने जा रहा है। रूट डायवर्शन किया गया है। लोगों को असुविधा कम से कम हो इसलिए पार्किंग के स्थान बनाए गए हैं।