बीकापुर। खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमाकांत मौर्या ने बुधवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको कई खामियां मिलीं। उन्होंने रसोइयों को मानदेय जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी दुर्गादासपुर और पूर्व प्राथमिक विद्यालय सुल्हेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी दुर्गादासपुर में रसोइयों को छह महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। बताया गया कि विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका सीमा के अवकाश पर रहने के कारण और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्हेपुर की प्रधानाध्यापिका कांति वर्मा के निलंबित होने के कारण वहां के सहायक अध्यापक प्रभात वर्मा और प्रदीप वर्मा को इंचार्ज बनने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में रसोइयों का मानदेय और एमडीएम कार्य बाधित है। इंचार्ज बनाए गए अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से वित्तीय चार्ज लेने तथा रसोइयों का मानदेय देने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय गुंधौर में कार्यरत शिक्षमित्र ललिता सिंह उपजिलाधिकारी बीकापुर के निरीक्षण में पांच दिनों से गैरहाजिर मिली थी जिस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमिता सिंह के निर्देश पर पांच दिन का मानदेय काटने के अतिरिक्त आगे का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय सुलेहपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन में सब ठीक मिला।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur खंड शिक्षाधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …