-दो सूत्री मांगों को लेकर तिकुनिया पार्क में दिया धरना
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति समन्वय समिति की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को कार्य बहिष्कार कर सदर तहसील के निकट तिकुनिया पार्क में धरना दिया गया। इस मौके पर यह घोषणा की गई कि यदि हमारी मांगों पर कोई सार्थक निर्णय शासन की ओर से नही लिया जाता है तो हमें बाध्य होकर 15 नवम्बर तक कार्य बहिष्कार जारी रखकर आन्दोलन करना होगा। यदि इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करती है तो संगठन बडे़ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर संगठन की ओर से मांग की गई कि सभी पैक्स सचिवों व कर्मचारियों को माध्यमिक शिक्षकों की भांति नियमित वेतन का भुगतान किया जाए। पैक्स कैडर सचिवों की सहकारी निरीक्षण वर्ग दो में एवं नान कैडर सचिवों/ प्रभारी सचिवों की कैडर सचिवों के पद पर पदोन्नति की जाए। धरने की अध्यक्षता अरविन्द कुमार सिह चौहान व संचालन जिला उपाध्यक्ष अनूप वर्मा ने किया।
धरने में महामंत्री गिरीश सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश, विनोद सिंह, रविन्द्र मिश्रा, राम बचन निषाद, वीरेन्द्र पाठक, अनिल कुमार, राकेश कुमार मिश्र, संजय शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, रामदीन, जय प्रकाश मिश्र, मनोज सिंह, महताब आलम, सुनील यादव, अरुण कुमार, मानस मणि, दिनेश वर्मा, विशाल सिंह, सुनील पाण्डेय, राम कृपाल , पवन पाण्डेय, प्रमोद सिंह, रकेश यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।