-जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों के हुजूम ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा साथ-साथ जनपद की शिक्षक समस्याओं पर भी लिखित ज्ञापन सौंपते हुए वार्ता की।
वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया शीघ्र ही हमारे स्तर की सारी समस्याएं निस्तारित कर दी जाएंगी प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सभी शिक्षकों को विनियमित करने, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को चिकित्सा भत्ता दिए जाने, जनपद के शिक्षकों का एनपीएस अद्यतन अपडेट कराए जाने, सिटिजन चार्टर को पूर्ण रूप से लागू कराए जाने, शिक्षकों के सभी प्रकार के लंबित अवशेषों का शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग प्रमुख रही
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया है जनपद की सारी समस्याओं का हल शीघ्र कर दिया जाएगा और आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा उक्त अवसर पर पवन यादव, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रामकृपाल, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र, मनोज सिंह शिवप्रसाद सहित जनपद के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।