बैठक के लिए पदाधिकारी और सदस्य अयोध्या पहुंच गए हैं

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक शनिवार को दूसरी पहर सर्किट हाउस में होगी। बैठक के लिए पदाधिकारी और सदस्य अयोध्या पहुंच गए हैं। पदेन सदस्य केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि शनिवार की सुबह आएंगे। तीन वरिष्ठ सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शिरकत करनी है। ट्रस्ट की ओर से बैठक के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। 15 सदस्यीय ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय समेत सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास,डा अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व पदेन सदस्य जिला अधिकारी अनुज झा कुल छह लोग जनपद के ही हैं। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और जन्म भूमि के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा पहले ही पहुंच गए हैं। संस्थापक ट्रस्टी वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण,प्रयागराज के वासुदेवानंद सरस्वती और उडुपी के स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होना है।शुक्रवार को कामेश्वर चौपाल, परमानंद जी महाराज,स्वामी गोविंद देव गिरि बैठक के लिए अयोध्या पहुंच गए और मानस भवन में डेरा डाल लिया। केंद्र सरकार की ओर से पदेन ट्रस्टी भावेश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के पदेन ट्रस्टी अवनीश अवस्थी शनिवार को ही बैठक में शिरकत के लिए पहुंचेंगे। ट्रर्स्ट गठन के बाद दिल्ली में पहली बैठक ट्रस्ट के पदाधिकारियों के चयन के लिए हुई थी। जिसमें अध्यक्ष महासचिव निर्माण समिति अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी चुने गए थे। ट्रस्ट की दूसरी और अयोध्या में आयोजित पहली बैठक में अब ट्रस्ट को सांगठनिक विस्तार के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर भावी कार्यक्रम की योजना रचना पर विचार-विमर्श कर निर्णय लेना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्रस्ट गठन के बाद जन्मभूमि समेत समूची अधिग्रहित जमीन ट्रस्ट को हस्तगतत होने के बाद इस जमीन पर ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण के लिए कार्य शुरू कर चुका है। अब मंदिर निर्माण की शुरुआत होनी है। बैठक में भूमि पूजन व शिलान्यास के तिथि और कार्यक्रम की योजना पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही सुरक्षा से लेकर रखरखाव और देखभाल आदि के लिए समितियों के गठन तथा रूपरेखा पर निर्णय लिया जा सकता है।
शिलापूजन तो हो चुका है अब भूमिपूजन होना है :कामेश्वर चौपाल

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन तो हो चुका है बारी भूमि पूजन की है। उन्होंने कहा कि निर्विवाद रूप से प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र नायक हैं।पीएम मोदी के कर कमलों सेभूमि पूजन होता है तो इससे सर्वोत्तम कुछ भी नहीं है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में शिरकत करने के लिए श्री चौपाल अयोध्या पहुंचे हैं। श्री चौपाल ने ही विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए सिंह द्वार का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि आप गर्भगृह का भूमिपूजन होना है। जिससे मंदिर निर्माण की शुरुआत हो सके। श्री चौपाल ने कहा कि जन्म भूमि पर राम मंदिर के साथ-साथ राष्ट्र मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट देश,प्रदेश,काल की परिस्थिति से बाहर नहीं है। काल का समय पर प्रभाव पड़ता।इ स प्रभाव से हम सभी प्रभावित हैं। ट्रस्ट भी इससे मुक्त नहीं है। देश के सामने जो संकट है सबसे पहले हम सबको उसका मुकाबला करना है।