मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के शिक्षकों का एसके एकेडमी में चल रहा दूसरे चरण का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षणार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय हिंद सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद ने कहा कि एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है । खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी होगी जब प्रत्येक प्रतिभागी इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान व तकनीक को अपने विद्यालय पर शत प्रतिशत प्रयोग करेंगे। उन्होने निष्ठा के महत्व एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसआरपी डॉक्टर अभिषेक राजपाल , केआरपी डॉ विवेक कुमार सिंह, रितु दुबे, रमेश तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, ने पांच दिनों तक शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय हिंद सिंह , बंशीधर द्विवेदी , प्रधानाचार्य राजेश सिंह ,अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
दूसरे चरण का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण संपन्न
32