रुदौली।मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य लायंस क्लब रुदौली ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए नवयुवकों को अपने मोबाइल के व्हाट्स-एप पर मतदाता जागरूकता की डी.पी. लगाने का आवाहन किया है। एसडीएम ज्योति सिंह ने डी.पी. के एक पोस्टर का विमोचन तहसील रुदौली परिसर में किया।
डा. निहाल रजा ने डी.पी. की एक डिजाइन जारी करते हुये बताया कि प्रस्तावित डी.पी. के सर्किल में रुदौली अयोध्या को नं. 1 बनाना हैघ्घ् 100 प्रतिशत मतदान कराना है बीच की गोलाई में अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुये नई डिजाइन बना कर लगा सकते हैं। जिसे singhhn11@gmail.com पर मेल करें और पुरस्कार जीतें।
सचिव अनिल खरे ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, दिव्यांग रैली, अंतरराष्ट्रीय पैरा – बैडमिंटन, खिलाड़ियों का मैच, रोड शो, क्रिकेट टूर्नामेंट, काव्य गोष्ठी तथा मानव श्रंखला आदि कार्यक्रम लायंस क्लब द्वारा 6 मई तक आयोजित किया जाना है।
Tags Ayodhya and Faizabad एसडीएम ने डीपी लगाने का किया आवाहन मतदाता जागरूकता
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …