बीकापुर-अयोध्या। तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर चल रहे छापामारी अभियान के तहत रविवार को दोपहर में बीकापुर नगर पंचायत वार्ड बिलारी माफी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने तथा प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर एक किराना व्यापारी की दुकान सील कर दी कार्रवाई एसडीएम के निर्देशन में हुई। एसडीएम जयेंद्र कुमार अचानक हाइवे मार्ग के किनारे स्थित मोनू किराना स्टोर बिलारी माफी पहुंचकर दुकान के अंदर रखे सामान की जांच करने लगे तो भारी मात्रा में तम्बाकू से प्रतिबंधित गुटखे,पान मसाला,बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर एसडीएम जयेंद्र कुमार, सीओ कोमल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव मय फोर्स बिलारी माफी पहुंचे जहां किराना व्यापारी प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र परशुराम के यहां छापेमारी के दौरान चार बोरी गुटखा,पान मसाला, सिगरेट, श्री प्राण आयुर्वेदिक औषधि मुनक्का (भांग) पुड़िया, की आदि मिलने पर एसडीएम ने दुकान सील कर दी। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि मोनू किराना स्टोर के यहां से काफी मात्रा में प्रतिबंधित माल पकड़ा गया है।जिसके खिलाफ लिखा पढ़ी की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से आए राजेश गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 5 बोरी तंबाकू ,पान मसाला व गुटखा सीज किया गया है। आरोपी किराना स्टोर के संचालक प्रदीप कुमार पुत्र परशुराम विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 301/20 धारा 269/270/271/188 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 26 ( 2)4 /58 कोतवाली बीकापुर मे पंजीकृत किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …