तीन दुकानदारों को पकड़ा, पांच-पांच सौ का जुर्माना देने पर चेतावनी देकर छोड़ा
रूदौली-फैजाबाद । उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने शनिवार को पटरंगा मंडी में छापे मारी के दौरान प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग करते हुए तीन दुकानदारो को पकड़ा । छापेमारी के दौरान मंडी में अफरा तफरी मच गई ।कई दुकानदार जल्दी जल्दी पालीथिन छुपाने लगे तो कई दुकान बंद करके भाग निकले ।
ज्ञातव्य हो कि बीती 15 जुलाई को हुए पालीथीन पर प्रतिबन्ध के आदेश के बावजूद रूदौली तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से पालीथीन का प्रयोग किया जा रहा है ।शनिवार को नवागत उप जिलाधिकारी टी पी वर्मा ने पटरंगा मंडी में छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर छापा मारा । इस दौरान पटरंगा मंडी स्थित किराना स्टोर की दुकानो से लगभग आधा किलो पालीथीन के साथ सुरेश पुत्र मनोहर ,दिनेश पुत्र मोहन लाल व राजू पुत्र अमरचंद्र को पालीथिन का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया ।पकड़े गए युवको को पटरंगा थाने ले गए जहाँ पांच पांच सौ रुपये रुपये जुर्माना करने के बाद छोड़ दिया गया ।एस डी एम टी पी वर्मा ने बताया कि पहली बार पकड़े गए थे इस लिए जुर्माना करके इस चेतावनी के साथ तीनो को छोड़ दिया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।