एनएच 330ए नौआ कुआं ओरवरब्रिज पर हुई दुर्घटना

अयोध्या। एनएच 330 ए अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर एसडीएम मिल्कीपुर का सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। हादसे में एसडीएम मिल्कीपुर घायल हो गए और उनके चालक तथा सुरक्षा में तैनात होमगार्ड को भी चोट आई है। दुर्घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नौआ कुआं ओरवरब्रिज के पास हुआ।

SDM Sudhir Kumar
एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार शुक्रवार की शाम अपने सरकारी वाहन बोलेरो से जिला मुख्यालय आ रहे थे। हाइवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नौआ कुआं ओरवरब्रिज के पास किसी को बचाने में सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल एसडीएम मिल्कीपुर और उनके चालक तथा होगार्ड जवान को बाहर निकवा जिला अस्पताल भेजवाया गया।
दुर्घटना की खबर पर डीएम,एसएसपी,मुख्य विकास अधिकारी समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश सिंह ने बताया कि घायल एसडीएम के सर में टांका-पट्टी कराई गई है और सीटी स्कैन कराया जा रहा है। चालक शिवनरायन व होमगार्ड जवान को हल्की चोट आई है। दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है।