तौला न होने से किसान परेशान
मिल्कीपुर। अमानीगंज विकासखंड के अकमा (कुमारगंज) में मौजूद धान क्रय केंद्र पर किसानों का धान तीन दिन से नहीं तौला जा रहा था जिसकी शिकायत किसानों ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा से की। किसानों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने शनिवार को धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में तीन ट्रैक्टर ट्राली पर धान लदे हुए थे। जिनका तौल नहीं हुआ था क्रय केंद्र के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए एसडीएम ने कहा कि आज ही तीनों ट्रालियों के धान का तौल हो जाना चाहिए । क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से एसडीएम ने कहा यदि संबंधित कर्मचारी द्वारा धान का तौल नहीं किया जाऐगा तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।