सोहावल। मुबारकगंज बाजार में स्थापित आदर्श कोचिंग की तरफ से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब असहाय छात्र- छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस सफल उद्देश्य के लिए संचालित आदर्श कोचिंग संस्थान की ओर से बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए। सभी गरीब बच्चो को जिनके माता- पिता की किसी कारण बस मृत्यु हो गई है। ऐसे छात्र और छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय संस्थान के निदेशक विवेक मिश्रा द्वारा लिया गया है।
अभी हाल में जन समाज इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं सलोनी गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश निवासी अलीगंज व निधि गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश, मुस्कान वर्मा पुत्री पारस नाथ वर्मा निवासी ग्राम सरैय्या की जिनके अभिभावकों की मृत्यु हो गई है। ऐसे छात्र और छात्राओं की शाशन द्वारा परास्नातक तक फीस एस डी एम स्वप्निल के दिशा निर्देश मे डी आई ओ एस ने माफ किया है। जबकि इन निराश्रित बच्चों की आगे की पढ़ाई का जिम्मा विवेक मिश्रा ने उठाया है। जिसके तहत एसडीएम रूदौली स्वप्निल यादव ने अच्छे कार्य के लिए विवेक मिश्रा को ’राम चरित्र मानस’ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एस डी एम ने कहा कि निराश्रित बच्चों की सेवा और उनके प्रति श्रेष्ठ व्यवहार रखना ही सच्ची समाज सेवा है। इस पुनीत कार्य के लिए मनमोहन सिंह,पवन तिवारी,जितेंद्र यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, विनय गुप्ता, शुभम,अंजुल मिश्रा गयादीन वर्मा,अमित वर्मा ने संस्थान के संचालक की सराहना की है।