in

एसडीएम ने कामाख्या धाम मेला का लिया जायजा

रुदौली ।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कामाख्या धाम में नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे मेला का शनिवार को जायजा लिया ।एसडीएम ने इस दौरान मेले की साफ सफाई व्यवस्था ,सुलभ शौचालय व गोमती तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसके अलावा रविवार को होने वाले मेले के परिपेक्ष्य में मेला समिति के अध्यक्ष ग्राम  प्रधान शेर बहादुर सिंह व समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की ।बैठक में मुख्य रुप से चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ,आदि नाथ मिश्रा ,हल्का लेखपाल राम कुमार पांडेय ,जितेंद्र पांडेय तथा स्वास्थ्य विभाग से डा यूके पांडेय व मुन्ना लाल मौजूद रहे ।

मवई पुलिस का मानवीय चेहरा

रुदौली ।सिद्धपीठ माँ कामाख्या भवानी दर्शन के लिये जनपद अमेठी थाना  शिवतरन गंज के भानी पुर गांव से आये लगभग 72 वर्षीय बुजुर्ग मेला परिसर में भारी भीड़ व गर्मी के चलते अचानक जमीन पर गिर पड़ा ।जैसे ही मेला में मौजूद चौकी इंचार्ज सैदपुर जय किशोर अवस्थी को जानकारी हुई तत्काल मौके पर पहुँच कर बुजुर्ग को बड़े ही आराम से उठाकर कुर्सी पर बैठाया और पानी से मुंह धुलकर अपनी रुमाल से पोछकर उनका हाल चाल जाना ।चौकी इंचार्ज ने बताया कि बुजुर्ग का नाम साहब बक्स सिंह है जो अपने परिवार के साथ शुक्रवार को ही अमेठी से दर्शन के लिए यहां आए थे ।आज जब मन्दिर से दर्शन करके वापस परिवार के पास आते समय मेला परिसर में ही अचानक गिर गए ।जिन्हें  सरकारी अस्पताल भेजवाया गया ।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विधायक ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीदों को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि