ठंड से बचाव के लिए दिया दिशा निर्देश
बीकापुर। गोवंश का ठंड से बचाव हो चाहे अलाव जलाकर या फिर जूट कोट पहना कर। मगंलवार को उप जिलाधिकारी बीकापुर लव कुमार सिंह ने कान्हा गोवंश आश्रय मजरूद्दीनपुर व न्यूनापूरब का औचक निरीक्षण कर ठंड से ठिठुर रहे गोवंश के लिए सख्त निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के साथ गोवंश आश्रय मजरुद्दीनपुर एवं न्यूनापूरब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कान्हा गौशाला मजरुदीनपुर में कुल 138 गोवंश जिसमें 121 नर तथा 17 मादा मिले एवं न्यू ना पूरब में कुल 84 गोवंश जिसमें 83 नर एवं 01 मादा गोवंश मिले। मजरउद्दीनपुर में प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह ने बताया कि गोवंश के हरे चारे के लिए मजउद्दीनपुर में लगभग एक एकड़ हरा चारा बुआया गया है । प्रतिदिन गोवंश को हरा चारा उपलब्ध कराया जाता है ।लगभग 100 कुंटल भूसा एडवांस रखा गया है।
उप जिलाधिकारी ने दोनों गोवंश आश्रय स्थल पर बीमार जानवरों हेतु अलग से गोवंश आश्रय स्थल में बीमार पशु चिकित्सा सेड बनाने का भी निर्देश दिया उसमें केवल उन्हीं जानवरों को रखने का निर्देश दिया जो बीमार हो। न्यूनापूरब में आधा एकड़ भूमि पर हरा चारा बुआया गया है यहां लगभग 12 कुंटल भूसा एडवांस देखा गया। गोवंश आश्रय स्थल पर व्यवस्थाएं तो ठीक रही परंतु ठंड से बचाव के लिए खमियां देखी गयी। शेडों के चारों तरफ से टीन एवं जूट के बोरों से घेरे गए थे जो कहीं-कहीं खुले थे । जिसे तत्काल बंद करने एवं जानवरों को जूट के कोट पहनाने का निर्देश उप जिलाधिकारी ने शक्ति के साथ दिया। खंड विकास अधिकारी ने दोनों गोवंश स्वास्थ्य स्थल पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित सचिवों को दिया, साथ ही अलाव जलाया भी देखा गया कि तमाम गोवंश अलाव के चारों तरफ आग सेंकने के लिए खड़े हो गए। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेपी सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु भी उपस्थित रहे।