रुदौली। उस मुल्क की सरहद को कोई छू नही सकता जिस मुल्क की निगहबान आंखे हो।उक्त बातें भेलसर गांव में आयोजित शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने कही ।उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में सुप्रीम फैसला व अन्य त्योहारों व अवसरों पर जिस तरह आप सभी का प्रशासन को सहयोग मिला है।उसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र है।प्रशासन सभी प्रबुद्ध जनो से भारत देश का नागरिक होने के नाते भविष्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करता है। बताते चले कि अयोध्या राम जन्म भूमि राम मंदिर पर गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद पहली बार छह दिसंबर आ रहा है, लिहाजा इस बार सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ।शांति व्यवस्था सेल को एक्टिव करने के साथ ही चौकसी बढ़ा दी गई है ।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन गांवों में जन चौपाल का आयोजन कर रही हैं ।इसी के मद्देनज़र बुधवार को ग् भेलसर गांव में शांति व्यवस्था हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया ।जिसमे एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेन्द्र कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना रुदौली विशनाथ यादव व भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह आदि शामिल रहे।आगामी 6 दिसम्बर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जनपद अयोध्या के रूदौली ज़ोन के अधिकारी एसडीएम विपिन कुमार सिंह को बनाया गया है। छः दिसम्बर को लेकर कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अलग अलग ग्राम सभाओ में पीस कमेटी की मीटिंग कर विगत दिनों निर्णय आने पर आपसी सौहार्द भाईचारा एकता बनाये रखने पर दोनों समुदायों के लोगो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ साथ आगामी चुनातियों से निपटने के लिए मीटिंग में मौजूद लोगों से आश्वाशन भी प्राप्त किया जा रहा है।शांति कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ रुदौली डॉ धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया की खास तौर पर नवयुवको पर जो 20 वर्ष के हैं उन पर विशेष तौर पर नज़र रखी जा रही हैं । कोई भी पोस्ट आने पर लाइक और कॉमेंट और शेर आवेश में आकर कर देते हैं ।इससे सावधान रहने की जरुरत हैं। पोस्ट करने वाला तो जुर्म का भागीदार होगा ही और इस पर रिएक्शन जेसे लाइक ,कॉमेंट और शेयर करने वाला भी पोस्ट करने वाले के बराबर ही भागीदार होगा। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप पर सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट न डाले और न ही लाइक कॉमेंट करे ।सीओ ने सभी लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए कहा कि आरजकतत्वो को कतई बक्शा नही जाएगा।चाहे कोई भी हो। इस अवसर पर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप यादव, भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मो अनीस ,कमालुद्दीन उर्फ़ बब्बन ,मोलाना शब्बीर नदवी, नैय्यरुद्दीन ,बीडीसी अरशद हुसैन ,आफताब अहमद डॉ राम सजीवन लोधी ,महेश लोधी ,एवम समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli शांति कमेटी की बैठक
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …