मूर्तिकला कार्यशाला का हुआ समापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर पाँच दिवसीय निःशुल्क मूर्तिकला कार्यशाला का पांचवे दिन समापन हुआ। कार्यशाला में मुख्य रूप से बाल रूप में राम, रामेश्वर में श्री राम द्वारा शिव पूजा, सीता की अग्नि परीक्षा, श्रीराम के चरण धोते हुए निषादराज, शिव लिंग, सिद्ध विनायक, राम हनुमान मिलाप, राम दरबार, चरण पादुका, राम भरत मिलाप, हनुमान, अवतरण श्रीराम, रुद्र हनुमान, शबरी द्वारा बैर खाते हुए श्रीराम, सरस्वती, आदि विविध स्वरूप मूर्तियों का सृजन सागर कला भवन शिव बक्श “सागर“ के संयोजन में हुआ। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मूर्तिकार प्रवीण कुमार रहे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप द्वारा संस्कार भारती साकेत के विभागीय संयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ था। जबकि कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कला क्षेत्र के महेश योगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय दृश्य कला विभाग के सहायक प्रो. अम्बरीश श्रीवास्तव तथा भवदीय डिग्री कालेज के डॉ. पंकज कुमार यादव थे। जिन्होंने मूर्तियों का बहुत ही बारीक तरीके से निरीक्षण करते हुए मूर्तिकारों को इससे सम्बंधित मार्गदर्शन व उचित सुझाव भी दिया। ऑफलाइन व ऑनलाइन मूर्तिकला कार्यशाला में 211 विविध मूर्तियों का सृजन किया गया। ये मूर्तियां न्यूनतम 6 इंच से लेकर अधिकतम 11 फ़ीट तक कि बनाई गई हैं। मूर्तिकला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से अयोध्या से स्नेहा विश्वकर्मा, कृपा शंकर गुप्ता, दीपक कुमार तिवारी, रितिक कुमार प्रजापति, रीता शर्मा, अनुराग कुमार साहू, सिकन्दर पाल, सुरभि पांडेय, सृष्टि विश्वकर्मा, करिश्मा साहू, मनोज कुमार साहू, दृष्टि विश्वकर्मा, शिवानी प्रजापति, श्रेया विश्वकर्मा, हर्ष विश्वकर्मा, अपर्णा भारती, अमृता वर्मा, सुरभि पांडेय तथा बस्ती से प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, अलीगढ़ से डॉ इन्दिरा अग्रवाल, बुलन्दशहर से सोनम चौहान, बिजनौर से शिवम कुमार, सुल्तानपुर से अमन राजभर, महाराष्ट्र से प्रमोद काम्बले, मध्यप्रदेश से डॉ राकेश कुमार, कीर्ति सिंह ठाकुर, संजय कुमार पटेल, राजेश बनवारी , रामजी रजक, राजस्थान से गीता वर्मा, छत्तीसगढ़ से श्याम दिवाकर, झारखण्ड से बिवास कुमार, लखनऊ से सिद्धार्थ, उत्तराखंड से शंकर कश्यप आदि शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya