स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या । स्काउट गाइड शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करती है और देश भक्ति का जज्बा भरती है । उक्त विचार प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाध्यापक एवं एनपीआरसी विद्यासागर मिश्र ने व्यक्त किए। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पारा ताजपुर,हैरिंगतनगंज के प्रांगण में आयोजित प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को स्काउट और गाइड की शिक्षा दी जा रही है। ध्वज शिष्टाचार के साथ मुख्य प्रशिक्षक ब्लॉक स्काउट मास्टर हैरिंग्टनगंज ललित कुमार के नेतृत्व मे तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के प्रथम दिन टोली विभाजन, टोली के कार्य, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट प्रार्थना, दिशाओं का ज्ञान, गांठ बंधन आदि विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। उद्घाटन अवसर पर मोहम्मद इरशाद,देवमणि तिवारी, सुषमा तिवारी,प्रशिक्षक ध्रुव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।