विश्व स्तरीय कौशल विकास का केंद्र है स्काउटिंग : अनूप मल्होत्रा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन


अयोध्या। स्काउटिंग विश्व स्तरीय कौशल विकास का केन्द्र है। वर्ल्ड ब्यूरो से प्राप्त निर्देश विद्यालय स्तर तक लागू किये जाते है। उक्त विचार स्काउट संगठन के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी अयोध्या में पांच दिवसीय तहसील स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर के समापन पर व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आदर्श कुमार सिंह भी मौजूद रहे। श्री मल्होत्रा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। साथ ही स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए कैम्प का निरीक्षण कर स्काउट गाइड को अपना आशीर्वाद दिया। शिविर संचालक स्काउट मुकेश साहू, शिविर संचालिका श्रीमती प्रतिभा सिंह ,ट्रेनिंग काउंसलर सदर जितेंद्र कुमार यादव, स्काउट मास्टर आदित्य श्रीवास्तव, गाइड कैप्टन कृष्णा मिश्रा, जय श्री गुप्ता, विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन और स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहे।

जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री मल्होत्रा ने स्काउट नियम पर प्रकाश डालते हुए कहा एक अच्छा स्काउट गाइड कभी भी जीवन में असफल नहीं हो सकता क्योंकि स्काउटिंग गाइडिंग एक बहुआयामी प्रशिक्षण होता है। जिसमें सिखाई गयी बातें जीवन में कभी ना कभी अवश्य उपयोगी सिद्ध होती हैं तथा स्काउटिंग गाइडिंग के लाभ के बारें में प्रशिक्षुओं को जानकारी दिया। शिविर में यश विद्या मंदिर दर्शन नगर, नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी मया, बालिका इंटर कॉलेज रामपुर मया, किरन फारमेसन इंटर कॉलेज शांतिपुर , रामलाल संतराम इंटर कॉलेज दिलासीगंज, निर्भय सिंह औद्योगिक कॉलेज रामपुर सर्धा, के डी पब्लिक इंटर कालेज पुरसाऐ रसूलाबाद,सुभाष इंटर कालेज सरैया,आदिशक्ति शिक्षण संस्थान समाहा खुर्द दर्शन नगर, गुरुकुल साइंस एकेडमी मया,सुभाष स्काउट दल स्वतंत्र सदर गाइड कम्पनी आदि विद्यालयों के विभिन्न स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya