डायट प्राचार्य ने दिए निर्देश
अयोध्या। जिले के डी एल एड कॉलेज अब अपने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग का अनिवार्य पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराएंगे। इसके लिए डायट प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव ने सभी को निर्देशित किया। उनकी अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित डी एल एड कॉलेज के प्राचार्य प्रबंधकों की कार्यशाला में स्काउटिंग गाइडिंग के मूलभूत तत्व से परिचित कराया गया और डीएलएड छात्र अध्यापकों को इसका अनिवार्य प्रशिक्षण दिए जाने के लिए स्काउट संस्था के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त , अयोध्या मंडल कमलेश कुमार द्विवेदी ने प्रोत्साहित किया । जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को कब- बुलबुल, स्काउट-गाइड और रोवर- रेंजर आदि के प्रगतिशील प्रशिक्षण की विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला के उपरांत यह तय किया गया कि इस सत्र में डीएलएड के सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग का पांच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण कराया जाएगा इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों में रोवर्स रेंजर्स की यूनिट का गठन होगा । कार्यशाला में अयोध्या और अंबेडकर नगर जनपद के 110 कालेजों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया।