स्काउट गाइड शिविर में बच्चो ने प्रस्तुत किये विभिन्न कार्यक्रम
अयोध्या । स्काउटिंग से बालक का सर्वांगीण विकास होता है, इसका प्रशिक्षण अत्यंत जीवनोपयोगी है। उक्त विचार प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक विद्या सागर मिश्रा एवं मो.इरशाद ने बुके प्रदान कर स्वागत किया।कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर, हैरिंगतनगंज के प्रांगण में आयोजित प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने बच्चों को स्काउट गाइड की विशेषता सिखाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के प्रथम दिन टोली विभाजन, टोली के कार्य, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट प्रार्थना, दिशाओं का ज्ञान, गांठ बंधन,टेन्ट, पुल, मीनार,प्राथमिक चिकित्सा, योगा आदि विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। बच्चों ने विभिन्न टोलियो के माध्यम से लर्निंग आउटकम के तहत मीनार,योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्काउट गाइड द्वारा स्वयं स्वादिष्ट पाक व्यंजन निर्मित किये, जिसकी सभी अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नन्दलाल पाल, कासिम अंसारी ,हनुमान सिंह,कोषाध्यक्ष जामवंत, मोहम्मद इरशाद, देवमणि तिवारी, सुषमा तिवारी,बिन्दु, अवधेश कुमार,प्रवीण कुमार,ब्लाक स्काउट मास्टर ललित कुमार,प्रशिक्षक शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे।