अयोध्या। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ स्काउट गाइड अध्यपकों का सात दिवसीय बेसिक कोर्स स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ। विगत 20 सितंबर से चल रहे इस शिविर में जनपद के माध्यमिक, बेसिक विद्यालयों के 33 अध्यापकों एवं 24 अध्यापिकाओं ने स्काउटिंग गाइडिंग विषयों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर प्रतिभागियों को अपने विद्यालय में बच्चों को अच्छे ढंग से प्रशिक्षित करने का मौका मिल सकेगा ।
बाराबंकी जनपद के राम आसरे व रायबरेली जनपद की साधना शर्मा ने लीडर ऑफ द कोर्स दायित्व का बखूबी निर्वहन किया । शिविर समापन से पूर्व सभी प्रतिभागियों की स्काउटिंग विषयों से संबंधित जिज्ञासा का निवारण किया गया । अंत में ध्वजारोहण कर शिविर समापन हुआ । शिविर के सफल संचालन में प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश गुप्ता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा,वंदना पांडेय, जिला संगठन आयुक्त रश्मि श्रीवास्तव एवं बालजती, गीता गुप्ता,वंदना यादव, जितेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार साहू ने अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया।