अयोध्या। फैजाबाद–अकबरपुर रोड पर आशापुर गांव के पास राम जियावन उम्र 50 वर्ष पुत्र बाबूराव राम ग्रामसभा कुशमाहा को अज्ञात वाहन के टक्कर मारने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको देखने के लिए वहां पर सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठा थी, तथा कई वाहन भी वहां खड़े थे लेकिन महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर अयोध्या स्थित है लेकिन किसी व्यक्ति ने घायल को अस्पताल पहुचाने की हिमाकत नहीं किया, बल्कि 100 नंबर और 108 नंबर पर सूचना देने में लगे रहे, शाम को लगभग 7:30 बजे उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद अयोध्या के प्रशिक्षक बृजेंद्र कुमार दुबे किसी कार्य से दर्शननगर जा रहे थे इकट्ठा भीड़ देखकर रुके तो देखा कि एक आदमी घायल अवस्था में पड़ा था जिसका सर फट गया था जिससे तेज ब्लीडिंग हो रही थी और कई जगह चोट लगी थी बृजेंद्र कुमार दुबे ने बिना किसी का इंतजार किए हुए वहां उपस्थित लोगों से मदद की अपील की और ग्राम प्रधान आशापुर शिवपूजन यादव के सहयोग से अपनी मोटरसाइकिल से घायल को लेकर मंडलीय चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने तुरंत ही इलाज प्रारंभ किया और वही बृजेंद्र कुमार दुबे ने ट्रामा सेंटर पहुंचने के तुरंत बाद यूपी 100 से पुलिस को सूचना दिया मौके पर यूपी 100 जवान पहुंचे, तत्पश्चात बृजेंद्र ने घायल की पास मिले कागज से उसके घर सूचना पहुंचाया लेकिन हालात ज्यादा खराब होने के कारण मरीज को लखनऊ रिफर कर दिया,किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था कर लखनऊ के लिए घायल व परिजनों को बिना देर किए भेजा।
स्काउट प्रशिक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल
5