गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के रामनारायण सरस्वती शिशु मन्दिर में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।समापन के अंतिम दिन प्रशिक्षक रामबाबू गुप्ता व आदित्य श्रीवास्तव की अगुवाई में स्काउट गाइड प्रशिक्षुओ ने मतदाता रैली निकाल कर लोगो को निडर होकर निष्पक्ष मतदान करने के किये प्रेरित किया।मतदाता रैली सरस्वती शिशु मन्दिर से निकली और पूरे कस्बे में भ्रमण करती हुई वापस विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सोनी ने कहाकि स्काउट गाइड शिविर से बच्चो के अंदर देश प्रेम के साथ सेवा भाव व स्वालम्बन की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षक रामबाबू गुप्ता ने कहाकि स्काउट गाइडो को जल संरक्षण, जीवो पर दया करना,पर्यावरण की सुरक्षा टेंट लगाना,ज्ञान रस्सी से सीढ़ी बनाने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान स्काउट मास्टर चित्रकेश सिंह ने स्काउट गाइड़ो को अग्नि की साक्षी मानकर दीक्षा प्रदान किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य ओमप्रकाश पांडे व विशिष्ठ अतिथि राजेश गुप्ता रहे। इस दौरान विद्यालय परिवार के आचार्य दीनानाथ मिश्र,सुरेन्द्र सिंह,रामजियावन यादव,अरविन्द पाठक,मंशाराम,मनोज पांडे,गीता सिंह,कोमल,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।