स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का समापन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

गोसाईगंज। रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गोसाईगंज में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रथम सोपान के तीन दिवसीय शिविर का बृहस्पतिवार को समापन हो गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी ने कहा कि सभी स्काउट एवं गाइड इस तीन दिवसीय शिविर में सीखे गए कार्यों का प्रयोग समाज सेवा में लगाएं। प्रशिक्षण के द्वारा जो भी अच्छे अनुभव उन्हें प्राप्त हुए है। उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज सेवा करने में गर्व का अनुभव करें। प्रवक्ता वीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग की भूमिका अतुलनीय है। संगठन मुस्तैदी से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक विकास करने का काम कर रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता शिव शंकर शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अत्यावश्यक है। स्काउटिंग के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कड़ी मेहनत करके आगे बढ़े और एक लक्ष्य निर्धारित कर चलें।
इस मौके पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षक राम बाबू गुप्ता ने पत्रकार दिनेश जायसवाल को बैच लगाकर स्वागत किया। समापन समारोह के दौरान पत्रकार दिनेश जयसवाल छात्र-छात्राओं में शिक्षा के साथ संस्कारों की महत्वपूर्ण भू्मिका होती है। बच्चों में संस्कार निर्माण की उत्तम अवस्था बाल्यकाल है। उन्होनें कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी माता-पिता के साथ शिक्षकों की हैं । बच्चों में संस्कार निर्माण के लिए स्कूलों में पाठ्यक्रम की आवश्यकता है।
शिविर में ट्रेनिग काउंसलर सदर रामबाबू गुप्ता सहायक ट्रेनिंग काउंसलर सदर आदित्य श्रीवास्तव तथा सुप्रिया सिंह कुमारी रोशनी के निर्देशन में छात्रों ने टेंट बनाने मीनारें बनाने, गांठें बांधने, स्टेचर बनाने, बिना बर्तन भोजन पकाने, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने आदि का बारीकी से प्रशिक्षण लिया। इसके लिए स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने कुल 15 टोलियां बनाई गई। प्रशिक्षण समापन पर सीखे गए कार्यों के मूल्यांकन में टोली नंबर 228 अंक पाकर 4 चैम्पियन बना। 211 अंक पाकर टोली 2 प्रथम स्थान प्राप्त किया। टोली नंबर 3 द्वितीय टोली नंबर 1 ने 215 अंक प्राप्त किया। समापन के अवसर पर स्काउट मास्टर अवरुद्ध प्रकाश मिश्र, राकेश पांडे, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार तिवारी, महेश वर्मा, राजेश तिवारी, रामकृष्ण पांडे, राज बहादुर वर्मा, देवनारायण सोनी, चंद्र मौलिक सहाय श्रीवास्तव, सुनील यादव, सर्जन तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya