-बेसिक विभाग के 47 बच्चे हुए प्रशिक्षित

अयोध्या । छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग का अलग ही महत्व है दिन प्रतिदिन के कार्यों में स्काउटिंग का सहयोग लिया जा सकता है उक्त विचार तृतीय सोपान जांच शिविर के समापन अवसर पर शिविर संयोजक विद्यासागर ने व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा भी मौजूद रहे।
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के प्रांगण में विकासखंड हैरिंग्टनगंज के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में किया गया। शिविर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुरुखास, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिलाई, कंपोजिट विद्यालय गिरधारी मऊ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज,पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के 47 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग़ किया ।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड की सामान्य जानकारी,वैश्विक संगठन, वन विद्या,प्राथमिक चिकित्सा, गांठ बंधन का प्रयोग, तंबू निर्माण, खुले में भोजन निर्माण, मार्च पास्ट ,कंपास का ज्ञान का प्रशिक्षण गिरीश चंद्र मौर्य,वन्दना यादव एवं ललित कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीनार प्रदर्शन,गांठों का प्रदर्शन एवं प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । शिविर के शिविर समापन के अवसर पर ऐश्वर्य नारायण गोस्वामी,नंदलाल पाल , सत्य प्रकाश, देवमणि तिवारी,सचिन त्रिपाठी, सुषमा तिवारी ,अवधेश ,बिंदु, मोहम्मद इरशाद ,अनंतराम, रामदेव आदि मौजूद रहे।