-सर्व धर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
अयोध्या। विश्व शांति दिवस के अवसर पर पर स्काउट और गाइड ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। यश विद्या मंदिर,दर्शन नगर के प्रार्थना स्थल पर कब और बुलबुल ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी ने श्री मल्होत्रा का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र वैश्य ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन कर समारोह का प्रारंभ किया।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरण, रघुपति राघव राजा राम, गुरु वंदना, जय बोलो सत धर्मो की, हर देश में तू, व्यक्तिगत ईश प्रार्थना, मौन प्रार्थना, वी शैल ओवर कम, हर देश में तू हर वेश में तू , शांति पाठ का सस्वर वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा ने बच्चों को कब और बुलबुल के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके पश्चात कब और बुलबुल तथा मैसेंजर ऑफ पीस बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। समारोह में स्काउट मास्टर आदित्य श्रीवास्तव, गाइड कैप्टन सुप्रिया सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर विश्व शांति दिवस की महत्ता पर प्रकाश भी डाला । इस अवसर पर नीतू श्रीवास्तव, वन्दना पांडेय, मुस्कान अग्रवाल, नीलम पाठक, सावंत ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की।
वहीं दूसरी ओर स्काउट भवन में चल रहे स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर के दौरान शान्ति दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया तथा स्काउट भवन के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट गाइड अध्यापकों ने वृक्ष लगाकर विश्व शांति का सन्देश दिया। इस अवसर पर शिविर के एलओसी राम आसरे, साधना शर्मा, डीटीसी अनूप मल्होत्रा, वन्दना पांडेय प्रशिक्षक बालजति, गीता गुप्ता, वंदना यादव, जितेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार साहू आदि ने शांति संदेश के माध्यम से विश्व शांति की कामना की।