अयोध्या। डायट परिसर में संचालित हो रहे स्काउटिंग परिचयात्मक शिविर में तीसरे दिन अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अवनीश कुमार शुक्ल ने निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शुक्ल ने प्रतिभागियों से स्काउट गाइड की विधाओं पर चर्चा की एवं प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा सभी डीएलएड महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। शिविर संचालक जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा, वंदना पांडेय के साथ प्रशिक्षक बरसाती राही प्रतिभा सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने ध्वज शिष्टाचार के साथ शिविर का प्रारंभ किया तथा स्काउट गाइड के विभिन्न विषयों गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, बायां हाथ मिलाना नियम,प्रतिज्ञा,झंडा गीत, प्रार्थना की सटीक जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्काउटिंग की उपयोगिता और महत्व के बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया गया। डायट प्रवक्ता मनोज कुमार एवं प्रतिमा चतुर्वेदी के निर्देशन में शिविर का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
डीएलएड स्काउट शिविर का किया गया निरीक्षण
44
previous post