अयोध्या। बालक के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट का प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होता है और स्काउटिंग प्रशिक्षण से युक्त बालक बालिका देश के निर्माण में अपना योगदान अच्छी तरह से दे सकते हैं। वह बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र मवई में आयोजित बिगिनर्स कोर्स के मौके पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने व्यक्त किए। मवई विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों के लिए इस एक दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, बालक का प्रगतिशील प्रशिक्षण अध्यापकों का प्रशिक्षण,सैल्यूट, स्काउट चिन्ह,दल गठन एवं संगठन के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती चित्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संजय सिंह ने माल्यार्पण करके किया। ब्लॉक स्काउट मास्टर महमूद अहमद ने स्कार्फ़ वागेल से स्वागत किया।
इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, जोगेंद्र यादव,मो इज़हार बेग,शोएब अहमद,श्याम लाल,अवधेश शर्मा,विनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार,घनश्याम जी,कमलेश कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, लल्लू वर्मा,दयानंद दूबे, रघुनंदन, राम दुलारे अवस्थी आदि मौजूद रहे।
स्काउट बिगिनर्स कोर्स का हुआ आयोजन
56
previous post