गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दिया,जिसकी इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मामला सोमवार की है।
जानकारी के मुताबिक बनगंवा गांव निवासी अविनाश यादव (22) पुत्र श्रीपाल यादव किसी काम से बाइक में बाजार जा रहा था।
वह जैसे ही गणेश बाबा तिराहे के पहले बाईपास मार्ग पर पहुंचा ही था कि तभी अयोध्या की तरफ से आ रही तीव्र रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक दूर जा गिरा।दुर्घटना के बाद यूएसबी सवारों ने मानवीयता दिखाते हुए उसे सीएचसी मया बाजार पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पताल तथा बाद में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएचओ अमरजीत सिंह के मुताबिक दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है,तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित टैंकर ने महिला को कुचला, मौत
गोसाईंगंज। गोसाईंगंज कस्बे के तेलियागढ़ चौराहे के पास श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर सरयू स्नान कर वापस लौट रही एक महिला को अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।मृतका के पुत्र सुल्तानपुर जनपद के चोरमा गांव निवासी रुद्र प्रताप का कहना है कि उसकी मां मुन्नीदेवी 45 सेमरी बाजार निवासी सुनील कुमार के साथ बाइक से सरयू स्नान के लिए श्रृंगी ऋषि आश्रम पर आई थी।
स्नान ध्यान के बाद अम्बेडकरनगर स्थित शिवबाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।वह जैसे ही गोसाईगंज कस्बे के तेलियागढ़ चौराहे को पार कर थोड़ा सा आगे बढ़े कि तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दिया,जिससे वह गिर पड़ी और कुचलती हुई भाग गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक मृतका के पुत्र की तहरीर पर टैंकर नम्बर यूपी 42 एटी 9098 के खिलाफ केस दर्ज कर टैंकर की तलाश कराई जा रही है।