-दर्जनों जीडीएस को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
अयोध्या। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी डाक जीवन बीमा का दायरा भारतीय डाक विभाग ने बढ़ा दिया है. अभी तक कम कीमत वाली, लेकिन भरोसेमंद इस बीमा पॉलिसी को सरकारी और अर्धसरकारी कंपनियों के कर्मचारी ही ले सकते थे. भारत सरकार की गारंटीशुदा पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को अब डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेशनल डिग्री धारक, मैनेंजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड एंकाउटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकर समेत उन सभी कंपनियों के लोग खरीद सकते हैं, जिनकी कंपनी बीएसई या एनएसई में लिस्टेड है लेकिन सरकार ने अब इसका दायरा बढाते हुए स्नातक, डिप्लोमा डिग्री धारक को भी इस डाक जीवन बीमा योजना का लाभ देने का फैसला लिया है ।
गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके. साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है. यही नहीं इस पर बोनस भी ज्यादा मिलता है. पोस्टल इंशोरेस योजना देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसकी शुरुआत 1884 में हुई थी. लेकिन पहले इसे सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे ।
लेकिन अब वकील, इंजीनियर डॉक्टर के साथ साथ स्नातक एवं डिप्लोमा डिग्री धारक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया इस अवसर पर परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे ने इस योजना को समझते हुए कहा कि हम वकील, इंजीनियर डॉक्टर के साथ साथ स्नातक एवं डिप्लोमा डिग्री धारक के भविष्य की सुरक्षा को सवारने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे हैं । इस दौरान सहायक अधीक्षक डाकघर अनिल दूबे, निरीक्षक दीपक मौर्य, ओवरसियर रणविजय सिंह, राम जगत, राकेश सिंह, बी पी सिंह, उमेश पाण्डेय, सी पी दूबे, विजय यादव आदि मौजूद रहे ।