-जनपद गोंडा के कटरा लकड़मंडी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में थी तैनात
अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर मंगलवार को टैंकर से टक्कर के चलते स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले टैंकर को कब्जे में लेकर उसके चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली के कृष्णा नगर कालोनी में मकान बनवाकर अपने पति और परिवार के साथ रहने वाली मूल रूप से बस्ती जनपद के विक्रमजोत विकास खंड के ग्राम खेमराजपुर निवासी सविता सिंह (42) पत्नी पंकज सिंह पड़ोसी जनपद गोंडा के कटरा लकड़मंडी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं।
मंगलवार की सुबह वह कृष्णा नगर कालोनी स्थित अपने मकान से अपनी स्कूटी से विद्यालय जा रही थी। लगभग 8.30 बजे हाइवे पर फोरलेन सरयू पुल पर गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक टैंकर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को एंबुलेंस की मदद से श्रीराम अस्पातल लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्स्क की ओर से हादसे में घायल शिक्षिका को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने दुर्घंट्ना करने वाले ट्रक को कब्जे में लिया है और उसके चालक से पूछताछ की जा रही है