छात्र-छात्राओं ने लगायी साइंस व टेक्निकल बेस्ड प्रोजेक्ट प्रदर्शनी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दीक्षांत सप्ताह के अंर्तगत इंजीनियर्स वीक का हुआ आयोजन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान में दीक्षांत सप्ताह के अंर्तगत इंजीनियर्स वीक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं विश्वेश्वरैया चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब के तहत संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर प्रजेंटेशन एवं टेक्नो प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी में छा़त्र-छात्राओं द्वारा साइंस एवं टेक्निकल बेस्ड प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई जिसमें कृषि आधारित प्रोजेक्ट ‘आटोनोमस एग्रीकल्चरल मानीटरिंग’ से मिट्टी की गुणवत्ता खेतों में बीज डालने के लिए अनुकूल समय की सूचना किसानों को आसानी से प्राप्त हो सकगी। मोबीएग्रो क्राप ढ्रेसिंग सिस्टम से किसानो द्वारा लगाई गयी फसल को कितना पानी चाहिए कब चाहिए का पता आसानी से पता चल जायेगा। मल्टीपरपस एग्रीकल्चरल रोबोट माडल से किसानों को खेतों में बीज डालने एवं फसल की कटाई तक सोलर एनर्जी बेस्ड रोबोट से सूचना तय समय में उपलब्ध होगी।
इंटरनेट आफ थिंग्स बेस्ड माडल एवं इलेक्ट्रीसिटी आटोमेशन माडल से कालेज, हास्पिटल तथा सार्वजनिक संस्थान के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस मॉडल में लगे सेंसर से कार्यालय, क्लासरूम में आने व जाने वाले लोगों की उपस्थिति पर यह स्वचालित रूप से चलेगा एवं बंद हो जाएगा। सिविल बेस्ड प्रोजेक्ट के तहत नदी के उपर बने पुल पर चलने वाले हैवी वाहन के लोड को हाइड्रोलिक कंट्रोल तकनीक की मदद से 80 प्रतिशत लोड पुल पर न होकर नदी के पानी पर होगा। इसके अलावा मल्टीपरपस रोबोट, मिसाइल, लांचर, यूजिंग आर्डिनो एंड वाईफाई माडल एवं वेबसाइट द्वारा आईईटी कैम्पस, स्मार्ट फ्रेम हाउस के तहत स्पीड ब्रेकर, जनरेटर, विथ एक्सीडेंट प्रिवेंटिव, लेजर सिक्योरिटी, ब्लूटूथ कंट्रोल कार, आईओटी बेस्ड हेल्थ मानीटरिंग सिस्टम, आईईटी थ्रीडी माडल, मैप मल्टीपरपस रोबोट, एंड्रायड बेस्ड आटोनोमस कार, स्टार्म प्रोटेक्टर, नेट जीरो एनर्जी बिल्डिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रोड सेफटी अंडर लो विजिबिलिटी कंडीशन, पर्सनल क्लाउड, स्मार्ट यू टर्न एवं साफ्टवेयर बेस्ड गेम सहित कुल 27 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
इस अवसर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि ग्रामीण परिवेश पर आधारित प्रोजेक्ट बनाने चाहिए। उसके प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामवासियों के मध्य जाने की आवश्यकता है जिससे वे उन तकनीक का उपयोग कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने तकनीकी संस्थान में इनोवेशन तथा पेटेंट के लिए छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक इं0 अमितेश पंडित ने इंजीनियर्स वीक कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को रंगोली, क्राफ्ट, नुक्कड नाटक, रैंम्प वाक, सिंगिग, डासिंग इत्यादि कार्यक्रम उनके संर्वागीण विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डॉ0 वंदिता पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya