अयोध्या। बर्फीली हवाओं से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। गलन ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बृहस्पतिवार को ठंड से 42 लोगों की मौत की सूचना मिली। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में जबरदस्त शीतलहरी व कई जिलों में घने कोहरा की चेतावनी जारी की है। जनपद अयोध्या में भीषण ठण्ड के चलते परिषदीय मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त व अन्य सभी कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक व पूर्व प्रधामिक विद्यालयों में 28 से 31 दिसम्बर तक बच्चों का अवकाश रहेगा परन्तु इस बींच शिक्षकों को विद्यालय आना पड़ेगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने दिया।
कड़ाके ठंड के चलते 31 तक बंद रहेंगे विद्यालय
19
previous post