अयोध्या। भीषण कडाके की ठंड व बरसात को देखते हुए जिलाधिकारी अुनज कुमार झा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने 16 जनवरी को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है।
Tags गुरूवार को भी बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल ठंड व बरसात
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …