अयोध्या। पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। अयोध्या जनपद में में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी स्कूल और कालेजों को सोमवार को भी बंद रखने के आदेश दिये हैं।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर सभी बोर्डों के कक्ष 1 से 8 तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिये गये है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने पत्र जारी कर आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।
23
previous post