-तीन बच्चे घायल, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी मैजिक
रूदौली। कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर बलैया में बच्चों को स्कूल ले जा रहे स्कूल वाहन का बाइक से टक्कर हो गया जिससे जहां बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया वहीं बच्चों से भरा स्कूल वाहन पलट गया जिससे उसमें सवार 12 बच्चों में तीन बच्चे घायल हो गये । सभी घायलों को सीएचसी रूदौली लाया गया जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसकी मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत खतरे से बाइक बताई जा रही है।
घटना गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे के आसपास की बतायी जा रही है जब डी पी एस मेमोरियल इंटर कालेज ऐहार की मैजिक गाडी बच्चो को ले जाते समय अमावासूफी से आ रहे मोटर साइकिल यूपी-42एएक्स-6399 से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बच्चों से भरी मैजिक सडक के किनारे पानी में पलट गयी जिसमें रामसरनदासपुर के 6, विजडी के 2 व हरिहरपुर बलैया के 2 बच्चों सहित कुल 10 बच्चे सवार थे जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है।
चोटहिल बच्चा भी चिकित्सा के उपरांत अपने घर पर है वहीं बाइक सवार मिल्कीपुर क्षेत्र के थाना खंडासा अंतर्गत अमावा सूफी निवासी 35 वर्षीय रामू की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे सीएचसी रूदौली से प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
सात बच्चों के के सिर से उठा पिता का साया
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र केअमावा सूफी गांव निवासी की अंतिम संस्कार में भाग लेने जाते समय स्कूली वैन से हुई टक्कर में मौत हो गई तथा साथ जा रही पत्नी प्रभावती गंभीर रूप से घायल है जिसे सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है! खंडासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गांव के निवासी रामू उम्र 35 वर्ष का पैतृक घर सोहावल तहसील के मोहम्मदपुर गांव में था जहां उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था सुबह-सुबह पहुंची सूचना के बाद रामू ने गांव में राम सूरत की मोटरसाइकिल मांगी और पत्नी को लेकर मोहम्मदपुर के लिए निकल पड़ा गांव से 5 किलोमीटर हरिहरपुर बलैया पहुंचते ही उसका मोटरसाइकिल डीपीएस पब्लिक स्कूल की बैंन से टकरा गयी गंभीर रूप से घायल रामू को रुदौली सीएससी से जिला अस्पताल रिफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया
जबकि उसके साथ जा रही पत्नी प्रभावती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है रामू अमावासूफी मे अपनी ससुराल में रहता था और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था रामू के सात बच्चे हैं जिनके सिर से अब बाप का साया उठ गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अमावासूफी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है पड़ोस के लोग बच्चों को सहारा दे रहे हैं क्योंकि बच्चों की मां भी अस्पताल में भर्ती है।